माल्यार्पण करते प्रबंधक |
सिकन्दरपुर। स्थानीय गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर सादगी पूर्वक सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का 133 वां जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता का सभी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। सभी को संबोधित करते हुए डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आज हम एक महान शिक्षाविद व्यक्ति का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मना रहे हैं। आज इस बात की कसक है कि हमारे बीच बच्चे नहीं हैं। बच्चों से शिक्षा और प्रणाम सब ऑनलाइन ही हो रहा है।
उन सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामना दिया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया और आशा व्यक्त किया कि बहुत जल्दी ही सभी एक साथ होंगे। इस दौरान उन्होंने सभी को सलाह दिया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें बाहर निकलते वक्त मास्क और सैनिटाइजर का निरंतर प्रयोग करें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मदन गुप्ता, प्रकाश मिश्रा, संतोष शर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, त्रिलोकी नाथ पांडेय, हीरा लाल वर्मा, अनुराग, शौकत अली आदि शिक्षक मौजूद रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामना दिया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।