![]() |
पलटी गाड़ी |
गोपाल प्रसाद की रिपोर्ट
सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र खेजुरी अन्तर्गत सिकंदरपुर बलिया मार्ग पर जनुवान चट्टी के समीप यात्रियों से भरी एक फोर्स सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड किनारे एक खाई मे पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार फोर्स सवारी गाड़ी यात्रियों को लेकर बलिया के लिए रवाना हुई थी। पर जैसे ही वह जनूवान चट्टी के समीप पहुंची अचानक ही फोर्स सवारी गाड़ी असंतुलित होकर खाई में जा गिरी।
गनीमत तो यह रहा की, जहां गाड़ी पलटी थी, वहां बगल में ही एक पेड़ था। उस पेड़ के चलते गाड़ी कुछ नियंत्रित हो गई। अन्यथा की स्थिति मे गाड़ी पुल के नीचे चली जाती और बहुत बड़ी दुर्घटना हो जाती। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो फोर्स सवारी गाड़ी में लगभग 17 लोग सवार थे, जिसमें 2 लोगों को मामूली सी चोट आई है। गाड़ी के पलट जाने से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया तथा मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सुचना खेजुरी पुलिस को दे दी गई हैं।