सिकन्दरपुर। अपनें भाई की तलाश मे चार दिन बीत जाने के बाद भी कुछ पता न चलने पर बहन ने रविवार को पुलिस थाना पहुंच तहरीर देकर पुलिस से अपने भाई की खोजबीन करने की गुहार लगाई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जाहिरा बेगम पति सुलेमान खान निवासी मुड़ियापुर ने पुलिस को दियें तहरीर मे बताया है कि उनका 40 वर्षीय भाई नसीर अहमद 12 अगस्त दिन बुधवार को सुबह आठ वजें संदिग्ध परिस्थितियों मे अचानक कही गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी नसीर अहमद कहीं नहीं मिला। जिसके बाद जाहीर बेगम ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई हैं।
रिपोर्ट: विनोद कुमार