पूर्व मंत्री |
सिकन्दरपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों के हालात का जायजा लिया। क्षेत्र के कुड़ियापुर, लिलकर, सिसोटार, बसारिखपुर, गोसाईपुर, खरीद, पुरुषोत्तम पट्टी व निपनिया आदि गांव का दौरा किया। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने बताया कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पशु चारा बिना मर रहे हैं। किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो चुकी है।
लोगों को आने-जाने के लिए नाव की व्यवस्था नहीं है। बंधे में रिसाव हो रहा है, जो कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है, लेकिन भाजपा सरकार और स्थानीय प्रशासन कुंभकरणी निद्रा में सोया हुआ है। इन्हीं दुर्व्यवस्था के खिलाफ आज गुरुवार को मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर को दिन में 12 बजे समाजवादी पार्टी अपना ज्ञापन सौपेगी, ताकि प्रशासन की कुंभकरणी निद्रा खुले और बाढ़ पीड़ितों की यथासंभव सरकार मदद करें।