sikanderpur live

ज्ञान कुंञ्ज एकेडमी में शिक्षकों व कर्मचारियों की कार्यशाला संपन्न

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive

सिकंदरपुर - ज्ञान कुञ्ज एकेडमी बंसी बाजार में शिक्षकों व कर्मचारियों के शिक्षण की आधुनिकतम तकनीकी व लैंगिक अपराध के रोकथाम विषयक प्रशिक्षण कार्यशाला का अंतिम चरण संपन्न हुआ। यह कार्यशाला दिल्ली के प्रसिद्ध एडूकास कंपनी द्वारा संपन्न कराई गई ।विद्यालय प्रबंधन शिक्षा क्षेत्र के आधुनिकतम अनुसंधान एवं तकनीकी से अपने शिक्षकों व कर्मियों को प्रशिक्षित कराता है ।इसके साथ ही शिक्षा क्षेत्र में आई कुरीतियों से सजग कराते हुए इसके रोकथाम के लिए सार्थक व गंभीर प्रयास भी करता है ।एडूकास के डायरेक्टर जिज्ञासु पांडेय ने कहा कि शिक्षण कार्य छात्रों में पुस्तकीय ज्ञान उड़ेलना ही नहीं है बल्कि इस क्षेत्र में अनुसंधान की अपार संभावनाएं हैं जिसका प्रयोग करते हुए शिक्षण को सीखने की प्रक्रिया से जोड़ा जा सकता है और इस प्रकार शिक्षण तकनीकी के रूप में विकसित किया जा सकता है ।इसके द्वारा छात्र और शिक्षक निरंतर संवाद की प्रक्रिया में बने रहते हैं और इसका प्रभाव तुलनात्मक रूप से स्थाई होता है ।
विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र सिंह ने बताया कि हम अपने शिक्षकों व कर्मियों को निरंतर शिक्षा क्षेत्र के नवीनतम तकनीकों से प्रशिक्षित कराते रहते हैं जिससे कि विद्यालय समाज की चुनौतियों का सफलतापूर्वक हल ढूंढ सके। प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा पांडे ने बताया कि अगले अभियान में विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मियों का साइकोमेट्रिक टेस्ट किया जाएगा। अंत में अध्यक्ष ज्योतिस्वरूप पांडे ने सभी का आभार प्रकट किया।

For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post