सिकंदरपुर- शुक्रवार सांय सिकन्दरपुर-बलूपुर मार्ग पर कोल्ड स्टोरेज के समीप बाइक सवार युवक एक व्यक्ति से टकरा गया जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव निवासी शैलेंद्र प्रसाद (25) पुत्र हरिश्चंद्र प्रसाद मोटरसाइकिल से अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने के लिए महथापार गांव गया था ।रिश्तेदार को छोड़कर शाम को उधर से लौटते समय वह गांव किशोर के समीप कोल्ड स्टोरेज के सामने चेतनकिशोर निवासी बैजनाथ मौर्य (58) से उसकी बाइक टकरा गई जिससे शैलेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बैजनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में बैजनाथ मौर्य को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से सिकंदरपुर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
फोटो- प्रतीकात्मक